डीएनए हिंदी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी डिलीगेट्स की सूची सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए जरूरी है कि यह सूची पार्टी की वेबसाइट पर डाली जाए. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के इस बयान पर आपत्ति जताई कि निर्वाचन सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी और जो चुनाव लड़ेंगे, उन्हें यह मुहैया करा दी जाएगी.

लोकसभा सदस्य तिवारी (Manish Tewari) ने कहा कि ऐसा तो क्लब के चुनाव में भी नहीं होता. उन्होंने ट्वीट किया, "मधुसूदन मिस्त्री जी से पूरे सम्मान से पूछना चाहता हूं कि निर्वाचन सूची के सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हुए बिना निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकता है? निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का आधार यही है कि निर्वाचकों के नाम और पते कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट पर पारदर्शी तरीके से प्रकाशित होने चाहिए."

पढ़ें- कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना शुरू! अब गुलाम नबी आजाद ने बनाया यह प्लान

कांग्रेस के 'जी 23' समूह में शामिल रहे तिवारी ने कहा, "यह 28 प्रदेश कांग्रेस कमेटी और आठ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का चुनाव नहीं है. कोई क्यों पीसीसी के कार्यालय जाकर पता करे कि निर्वाचक कौन हैं? सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि ऐसा क्लब के चुनाव में भी नहीं होता." उन्होंने कहा, "मैं आपसे (मिस्त्री से) आग्रह करता हूं कि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सूची प्रकाशित की जाए."

पढ़ें- 'Laddu Gopal की मूर्ति के साथ ताजमहल में प्रवेश करने से रोका', जयपुर के पर्यटक का दावा

मनीष तिवारी ने कहा कि अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है और यह नहीं जानता कि निर्वाचक कौन हैं तो वह नामांकन कैसे करेगा क्योंकि उसे 10 कांग्रेस डिलीगेट की बतौर प्रस्तावक जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि 10 लोग प्रस्तावक नहीं होंगे तो नामांकन खारिज हो जाएगा. कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

पढ़ें- Prithviraj Chavan या Tharoor, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार को कौन दे सकता है चुनौती?

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress President Election Manish Tewari makes big demand
Short Title
Congress President Election: जी-23 के मनीष तिवारी ने कर दी बड़ी मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manish Tewari
Caption

Manish Tewari

Date updated
Date published
Home Title

Congress President Election: जी-23 के मनीष तिवारी ने कर दी बड़ी मांग, क्या कांग्रेस करेगी पूरी?