डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष पद की इस रेस में देर रात मल्लिकार्जुन खुड़गे की एंट्री हुई है. मल्लिकार्जुन खड़गे अनुसुचित जाति से ताल्लुक रखते हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है. मल्लिकार्जुन खड़गे इस समय लोकसभा में कांग्रेस के नेता है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होते समय अशोक गहलोत को इस पद का सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया जा रहा था लेकिन राजस्थान में हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद वह इस रेस से बाहर हो गए. गुरुवार को उनके रेस से बाहर होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा दिग्विजय सिंह, शशि थरूर और पवन बंसल ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.

आइए आपको बताते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर अभी तक के टॉप 5 अपडेट्स.

  1. कांग्रेस के सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद पर नामांकन से पहले राजघाट पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि जब आप किसी मुकाबले में हिस्सा लेते हो तो आप यह जानते हो कि परिणाम कुछ भी हो सकता है लेकिन आप इस आत्मविश्वास से जाते हो कि आप बेहतरीन करेंगे.
  2. मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अटकलें देख रहा हूं. वह बहुत सम्मानित सहयोगी भी हैं, हमने लोकसभा में साथ काम किया है. मुकाबले में  अधिक लोगों का होना अच्छी बात है."
  3. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने कल नॉमिनेशन पेपर खरीदे थे. वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
  4. मल्लिकार्जुन खड़गे आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. गुरुवार देर रात ही उनकी इस रेस में एंट्री हुई. अब कहा जा रहा है कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवार ने आज उनसे मुलाकात के बाद कहा कि वह खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे.
  5. कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने नामांकन के आखिरी दिन ट्वीट कर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व, वैचारिक स्पष्टता, वर्णनात्मक और संसाधनों तक पारदर्शी पहुंच 'एक' राजनीतिक दल के स्तंभ हैं. हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखते हुए, प्रणब मुखर्जी के शब्दों को याद करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने और आम सहमति और प्रभावी अध्यक्ष पद के लिए काम करने का समय आ गया है.

पढ़ें- कांग्रेस के G-23 ग्रुप ने आधी रात में क्यों बुलाई बैठक, क्या नामांकन के आखिरी दिन होगा खेल?

पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर पवन बंसल का बड़ा बयान, नामांकन पत्र खरीदने पर कही ये बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress president election latest news top 5 updates mallikarjun kharge shashi tharoor digvijay singh
Short Title
Congress President Election: आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन, रेस में खड़गे की एंट्री क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मल्लिकार्जुन खड़गे
Caption

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे?

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन, रेस में खड़गे की एंट्री सहित ये हैं टॉप 5 अपडेट्स