डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) अब दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है. पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी इस चुनावी रेस में उतर चुके हैं. सूत्रों की माने तो वे आज नामांकन कर दाखिल कर सकते हैं. दिग्विजय सिंह गांधी परिवार को के सबसे करीबी नेताओं में शामिल हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी के ही सूत्रों का कहना है कि फिलहाल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल दिग्विजय सिंह दिल्ली लौट आएंगे और फिर गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिग्विजय सिंह को गांधी परिवार का समर्थन मिल चुका है जिसके बाद वे पूरे चुनावी फॉर्म में आ चुके हैं.
सोनिया गांधी से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि इससे पहले भी अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम पार्टी आलाकमान के समर्थन से अध्यक्ष पद की रेस के लिए चल रहा था. उस दौरान गहलोत के सीएम बने रहने और पार्टी के नियमों को लेकर दिग्विजय ने बड़ा हमला बोला था. इसके चलते यह संभावनाएं जताईं गईं थीं कि दिग्गी राजा अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन तब इन सभी कयासों को दिग्विजय ने ही खारिज किया था.
गांधी परिवार के करीबी
दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के सबसे बुजुर्ग और गांधी परिवार के वफादार नेताओं में गिना जाता है. यही कारण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और दिग्विजय में जब राज्यसभा की सीट फंसी तो कांग्रेस ने दिग्गी पर कृपा बरसाई थी. इतना ही नहीं राजनीतिक लिहाज से भी दिग्विजय अनुभवी नेताओं में से एक हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिग्विजय सिंह लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? आज कर सकते हैं नामांकन