लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन को एक बार फिर झटका लगा है. कांग्रेस और आरजेडी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने पार्टी जॉइन की. वहीं, लालू यादव की आरजेडी खेमे से संगीता देवी ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया.
महागठबंधन के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का घटनाक्रम फिल्मों की तरह था. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी के तीन विधायक बिहार विधानसभा में अचानक सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ जा बैठे. यह नाटकीय घटनाक्रम विधानसभा में लंच के बाद हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर आरजेडी की संगीता कुमारी के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सिंह को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पीछे सदन के भीतर प्रवेश करते देखा गया.
सम्रामट चौधरी द्वारा इशारा करने पर वे सत्ता पक्ष की ओर बैठ गए और सत्तारूढ़ NDA के विधायकों ने मेजें थपथपाकर इसका अनुमोदन किया. बिहार विधानसभा में इस ताजा स्थिति से एक पखवाड़ा पहले राजद के तीन विधायक उस दिन पार्टी छोड़कर चले गए थे जब उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार ने भाजपा के सहयोग से विश्वास मत हासिल किया था.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को ED का आठवां समन जारी, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
राजद ने अपने तीनों विधायकों चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की है. इनमें से किसी ने भी अब तक औपचारिक रूप से पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है.
कांग्रेस के भीतर विद्रोह का पहला संकेत था जिसने विभाजन के डर से विश्वास मत से पहले अपने 19 विधायकों में से एक को छोड़कर सभी को हैदराबाद भेज दिया था. सिद्धार्थ सिंह जिनके बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के राज्य नेतृत्व से नाखुश थे, उन्होंने उस समय अपने विक्रम निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बिहार छोड़ने से इनकार कर दिया था. नीतीश कुमार के अचानक महागठबंधन छोड़ने और एनडीए में वापसी के परिणामस्वरूप मुरारी गौतम को पिछले महीने अपना मंत्री पद खोना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में महागठबंधन के साथ 'खेला', कांग्रेस-RJD के 3 विधायक BJP में शामिल