डीएनए हिंदी: पंजाब के शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की गाड़ी से एक दर्दनाक हादसा हो गया. कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया अपनी इनोवा गाड़ी से जालंधर-चंडीगढ़ हाईवे से गुजर रहे थे. इस दौरान एक स्कूटी सवार और उनकी गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया चंडीगढ़ से लौट रहे थे. इस दौरान जालंधर-नवाशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक की कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान एसबीएस नगर के गांव थिंडा के राम किशन (80) के रूप में की हुई है. स्कूटी पर सवार दूसरे व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आईं हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्कूटी सवार ने गलत तरीके से स्कूटी मोड़ी और जालंधर-चंडीगढ़ हाईवे से गुजर रहे कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की इनोवा गाड़ी में भिड़ा दी. टक्कर के बाद स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़े. जिसके बाद विधायक हरदेव सिंह अपनी गाड़ी से उतर गए. उन्होंने हाईवे पर ट्रैफिक को रोका और घायलों को सड़क से उठाकर तुरंत अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रामकिशन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल राम प्रकाश का इलाज किया जाने लगा. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
कांग्रेस विधायक की गाड़ी से भिड़ी स्कूटी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत