प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि 'जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है.' PM ने कहा कि 'हरियाणा में 10 साल पहले एक भी ऐसी नौकरी नहीं थी, जिसमें खर्ची और पर्ची नहीं चलती हो. सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था. हरियाणा को लूटकर खाने वाली ऐसी करप्ट कांग्रेस को राज्य की सरकार से दूर रखना है, तब जाकर हरियाणा बचेगा.

आप पर तो मेरा हक है, मुझे भी तो हरियाणा का कर्ज चुकाना है.' इसके साथ ही पीएम मोदी ने  जनता को याद दिलाया कि 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे ​प्रदेश को लूटा गया था. यहां किसानों की जमीनों को जमकर लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था. दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा. किस-किस कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगे हैं, ये आप अच्छे से जानते हैं.'

'कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार'
सोनीपत जिले के गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. याद कीजिए, 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे ​प्रदेश को लूटा गया था. यहां किसानों की जमीनों को जमकर लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था. दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा. किस-किस कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगे हैं, ये आप अच्छे से जानते हैं.'

यह भी पढ़ें - PM Modi US Visit: जेलेंस्की से फिर मिले पीएम मोदी, 3 महीने में तीसरी मुलाकात

पीएम मोदी ने कहा कि 'आप भी जानते हैं, जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पक्का है. भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोसने वाली कांग्रेस है.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Congress left Haryana in the hands of brokers and sons-in-law PM Modi lashed out at Congress from the stage
Short Title
'दलालों और दामादों के हवाले कांग्रेस ने हरियाणा को छोड़ा...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi
Date updated
Date published
Home Title

'दलालों और दामादों के हवाले कांग्रेस ने हरियाणा को छोड़ा...', PM मोदी ने मंच से कांग्रेस को जमकर लताड़ा 

Word Count
403
Author Type
Author