डीएनए हिंदी: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस समारोह के लिए तमाम मेहमानों को न्योता दिया जा रहा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा जाना है. बता दें कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
सूत्रों ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन नेताओं को निमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मिला कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस, योगी सरकार हुई अलर्ट
अयोध्या में बनाई गई है टेंट सिटी
बताया गया है कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए. आगामी दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है. ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है. ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थक्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक टेंट सिटी स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- 'मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा' आपराधिक कानून से जुड़े 3 बिल पास
देश भर से लगभग 150 चिकित्सक इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं. ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि 22 जनवरी के इस कार्यक्रम से पहले अयोध्या को शानदार तरीके से तैयार किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस के किन नेताओं को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, देखें मेहमानों की लिस्ट