बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भद्दा पोस्ट कर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत विवादों में घिर गईं. बीजेपी लगातार उनपर हमला कर रही है. इस बीच सुप्रिया ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने दावा कि उनका इंस्टाग्राम का अकाउंट हैक हो गया था. किसी ने उनके अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया. मैंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उनमें से किसी ने आज बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया. जैसे ही मुझे पता चला मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दी. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है मैं किसी महिला के खिलाफ इस प्रकार की भद्दी टिप्पणी कर ही नहीं सकती हूं. '
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'मैंने जानना चाहा कि ऐसा कैसे हुआ. तब मुझे पता चला कि X (ट्विटर) पर मेरे नाम का पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है. वहीं से कॉपी करके मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला गया. मैं उन लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही हूं कि किसने ऐसा किया है. मैंने इस पैरोडी अकाउंट की शिकायत ट्विटर से भी की है.'
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate issues clarification on her post regarding the BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut.
— ANI (@ANI) March 25, 2024
She says, "Many people have access to my Facebook and Instagram accounts. Someone from them made an extremely inappropriate post today. As soon as I… pic.twitter.com/z4RGxr4HrK
कंगना रनौत ने किया पलटवार
वहीं, कंगना रनौत ने भी सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. Queen में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, Manikarnika में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.'
Supriya Shrinate के पोस्ट में क्या लिखा?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम हैंडल से कंगना रनौत का एक फोटो पोस्ट किया गया. जिसके कैफ्शन में एक आपत्तिजनक लिखा हुआ था. पोस्ट में लिखा 'क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?' यह पोस्ट थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. वहां यहां से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut पर भद्दे पोस्ट पर हंगामा, सुप्रिया श्रीनेत को देनी पड़ी सफाई