डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर में पहुंचने के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक का बार-बार जिक्र हो रहा है. पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने भी यही सवाल उठया है. अल्वी ने कहा है कि उन्हें बीजेपी की सरकार पर कोई भरोसा नहीं है. अगर सर्जिकल स्ट्राइक का कोई वीडियो है तो वह रिलीज किया जाना चाहिए. 

दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सर्जिकल सट्राइक पर हमें विश्वास फौज पर है. जब सरकार कह रही है कि हमारे पास वीडियो है और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वीडियो दिखा दें तो छिपाने की क्या जरूरत है. आप देश से माफी मांगिए और कहिए कि हमारे पास वीडियो नहीं है.  

यह भी पढ़ें- इस्तीफा देकर नीतीश कुमार की पार्टी तोड़ देंगे उपेंद्र कुशवाहा? आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

राशिद अल्वी ने मांगा वीडियो

राशिद अल्वी ने कहा, "आपने कहा 250-300 लोग मरे हैं.  सुषमा स्वराज हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने ऐसी जगह सट्राइक कि है जहां कोई मारा ना जाए. यूपी के CM ने कहा था कि 400 लोग मरे हैं, किस पर यकीन करें. सरकार वीडियो दिखा दे ताकि ये जो शक पैदा हो रहा है वे पता चल जाए."

क्या बोले थे दिग्विजय सिंह 

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भाजपा सरकार ने देश में भाई-भाई को अलग करने का काम किया है. उन्होंने कहा, "पुलवामा (कश्मीर) आतंकवाद का केंद्र बन चुका है वहां हर गाड़ी की जांच होती है, लेकिन एक गाड़ी बिना जांच पड़ताल के उल्टी दिशा से आती है और सुरक्षाकर्मियों के काफिले से टकराती है, जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो जाते हैं. मगर भाजपा सरकार ने इस घटना की जानकारी लोकसभा और जनता के सामने क्यों नहीं रखी. इसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं लेकिन प्रमाण कुछ नहीं दिया. बीजेपी केवल झूठ पर राज कर रही है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली के LG वी के सक्सेना ने दिया मिलने का टाइम, केजरीवाल बोले- मैं तो पंजाब जा रहा हूं

राहुल गांधी ने भी दी थी सफाई

बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के इस बयान को सेना पर सवाल करने को हमला बोल दिया. हालांकि कांग्रेस ने ही अपने ही नेता के बयान से  किनारा कर लिया था. वहीं राहुल गांधी ने भी कहा था कि कांग्रेस सेना के शौर्य पर किसी भी तरह का शक कर ही नहीं रही है और कोई सबूत नहीं मांग रही है.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress leader rashid alvi want surgical strike video proof after rahul gandhi explanation on digvijay singh 
Short Title
सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठा सवाल, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले, वीडियो है तो द
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
congress leader rashid alvi want surgical strike video proof after rahul gandhi explanation on digvijay singh 
Date updated
Date published
Home Title

सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठा सवाल, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले, वीडियो है तो दिखा क्यों नहीं देते