डीएनए हिंदीः कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पीएम मोदी की हत्या करने की बात कहते नजर आए थे. राजा पटेरिया को मध्यप्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो आया था सामने
बता दें कि राजा पटेरिया का कथित तौर पर एक वीडियो सामने आया. इसमें वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी काफी हमलावर नजर आई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी की हत्या की बात करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार