डीएनए हिंदी: परिवारवाद के आरोपों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जोरदार पलटवार किया है. अपने परिवार पर लगने वाले आरोपों के जवाब में प्रियंका गांधी ने बीजेपी से पूछा है कि आप हमें परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? उन्होंने अपने परिवार के प्रति धर्म निभाया तो वह परिवारवादी थे? पांडव अपने परिवार के संस्कारों के लिए लड़ाई लड़ी तो वह परिवारवादी थे? हमारे परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी तो हमें क्या इसके लिए शर्म आनी चाहिए? हमारे परिवार के लोगों ने इस देश को अपने खून से सींचा है.
राजघाट पर कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में पहुंची प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा, 'आप हमें परिवारवादी कहते हैं. भगवान राम कौन थे? उनको वनवास के लिए भेजा गया. उन्होंने अपने परिवार, अपनी धरती के प्रति अपना धर्म निभाया. क्या भगवान राम परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? वे अपने परिवार के संस्कारों के लिए लड़े.'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: सीएम पद से हटाया फिर भी बीजेपी के लिए अहम क्यों हैं येदियुरप्पा?
संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया। शहीद के बेटे को 'मीर जाफर' कहा गया।
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
BJP के CM कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? PM भरी संसद में 'नेहरू सरनेम' पर सवाल उठाते हैं?
आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती।
: 'संकल्प सत्याग्रह' में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/XIlYgukyxP
'मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को खून से सींचा'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार से सदस्य शहीद हुए इस देश के लिए. इस धरती में उनका खून है. इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने अपने खून से सींचा है.' प्रियंका गांधी ने कहा, 'संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया. शहीद के बेटे को 'मीर जाफर' कहा गया. BJP के CM कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि इनके पिता कौन हैं? PM भरी संसद में 'नेहरू सरनेम' पर सवाल उठाते हैं? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.'
यह भी पढ़ें- नमाजियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते हैं सपा के विधायक, डीएम को चिट्ठी लिखकर मांगी अनुमति
प्रियंका गांधी ने कहा, 'मेरे पिता देश के लिए शहीद हुए. देश की संसद में उस शहीद का अपमान किया जाता है. उस शहीद के बेटे को आप देशद्रोही कहते हो. आपके मंत्री मेरी मां का अपमान भरी संसद में करते हैं.' इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं. बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रियंका गांधी ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान राम और पांडव भी परिवारवादी थे?