Congress Leader Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की राजनीति में सक्रिय रूप से लौटने के संकेत दिए हैं. हालांकि इस बारे में उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए इसे पार्टी आलाकमान का विषय बताया गया है. सिद्धू ने गुरुवार को अमृतसर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही है.

सक्रिय राजनीति में वापसी पर बोले सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू जो कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. पिछले कई महीनों से पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों से दूर थे. यहां तक कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव और हाल ही में हुए गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा उपचुनावों के लिए भी प्रचार नहीं किया. राजनीति में वापसी के सवाल पर सिद्धू ने कहा, "यह मेरा आलाकमान तय करेगा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. 

पत्नी के कैंसर पर कही ये बात 
सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की स्वास्थ्य स्थिति पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, जिन्हें करीब 2 साल पहले कैंसर होने का पता चला था, अब चिकित्सकीय रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सिद्धू ने कहा, "मुझे गर्व है कि नोनी (उनकी पत्नी) ने इस कठिन समय का डटकर सामना किया.


ये भी पढ़ें- UP Bypolls: क्या रद्द हो जाएंगे यूपी विधानसभा के उपचुनाव? सपा नेता रामगोपाल यादव ने क्यों की दोबारा वोटिंग की मांग


AAP पर साधा निशाना
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर भी तंज कसा है.  उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, इसलिए जनता का भरोसा उन पर कायम है. उन्होंने राज्य की बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर चिंता जताई और मार्च में पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर स्वतंत्र वित्तीय ऑडिट कराने की मांग की थी. सिद्धू की सक्रिय राजनीति में वापसी से कांग्रेस में उनकी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. आगामी लोकसभा चुनावों और पंजाब की राजनीति में उनके योगदान को लेकर पार्टी और समर्थक उत्सुक हैं. सिद्धू ने फिलहाल इस पर कोई साफ बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी सक्रियता कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Congress leader Navjot Singh Sidhu re enter politics He himself gave the answer
Short Title
क्या कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu की राजनीति में फिर से होगी एंट्री?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
navjot singh Sidhu
Date updated
Date published
Home Title

क्या कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu की राजनीति में फिर से होगी एंट्री? खुद दे दिया जवाब

Word Count
384
Author Type
Author
SNIPS Summary
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की सक्रिय राजनीति में लौट आए हैं. वैसे तो इसपर सीधे तौर पर जवाब देने से बचे रहे हैं. वो पंजाब के पार्टी की कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.