Delhi Nyay Yatra: दिल्ली विधानसभा चुनाव अभी करीब 3 महीने का समय बाकी है, लेकिन राजनीति पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में दिल्ली फतह करने के उद्देश्य से कांग्रेस आज से 'दिल्ली न्याय यात्रा' शुरू कर रही है जो राजघाट से शुरू होगी. ये यात्रा दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में संपन्न होगी. इस पदयात्रा के बारे में उन्होंने पूरा जानकारी दी है.
राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल
ऐसा माना जा रहा है कि इस न्याय यात्रा में राहुल गांधी और खड़गे भी हो शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस की यह न्याय यात्रा पूरी तरह से पदयात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान कांग्रेसी दिल्ली की 70 विधानसभाओं के कवर करेंगे. ये यात्रा करीब 360 किलोमीटर की होगी. यात्रा रोज सुबह 8 बजे से शुरू होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेगी.
70 विधानसभा क्षेत्रों को करेगी कवर
दोपहर के भोजन के साथ-साथ चाय पीने के लिए ब्रेक होगा. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि ‘यात्रा 8 नवंबर को शुरू होगी और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के जरिये हम दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं को सामने लाएंगे और सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे.’
ये भी पढ़ें- Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला
क्या यात्रा का मकसद
आज यात्रा दोपहर 1 बजे राजघाट से शुरु होकर पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट और बल्लीमारान जैसे इलाकों से गुजरेगी. कांग्रेस की इस यात्रा का मकसद दिल्ली की जनता के बीच जाकर आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों की आलोचना कर लोगों को उसके बीच रखना है. इस दौरान कांग्रेस आम सुविधा जैसे नल, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जैसे मुद्दों पर AAP का घेराव करेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Delhi Nyay Yatra: आज से दिल्ली जीतने के लिए कांग्रेस की न्याययात्रा, 360 किमी की पदयात्रा का यहां जानें पूरा कार्यक्रम