डीएनए हिंदी: कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया है. चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को आवेदन देने से पहले पार्टी के लिए चंदे की रकम जमा कराने का फरमान सुनाया गया है. कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रभारी मनिकम टैगोर के मुताबिक, कर्नाटक और तेलंगाना कांग्रेस के मॉडल की तरह ही आंध्र प्रदेश में भी पार्टी टिकट के इच्छुक उम्मेदवारों से कुछ राशि लेगी. इसके बाद ही उसके चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा.

इच्छुक दावेदारों को देनी होगी इतनी राशि 

टैगोर ने बताया कि आंध्र प्रदेश इकाई लोकसभा सीट के लिए आरक्षित वर्ग के इच्छुक दावेदारों से दान के रूप में 15 हजार रुपये और सामान्य वर्ग के दावेदारों से 25 हजार रुपये लेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा टिकट के दावेदारों को आरक्षित वर्ग की सीटों के लिए पांच हजार रुपये और अनारक्षित वर्ग की सीटों का टिकट पाने के लिए उम्मीदवार को दस हजार रुपये का चंदा देना होगा.

यह भी पढ़ें : Padma Awards 2024: यूपी के ब्रास क्राफ्ट मैन को मिला पद्म पुरस्कार, पीतल पर शिल्पकारी के जादूगर को मोदी सरकार देगी बड़ा सम्मान

अगले दो सप्ताह तक चलेंगे आंध्र प्रदेश में आवेदन

मनिकम टैगोर ने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगी. इसके बाद आवेदनों पर प्रदेश चुनाव समिति के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उसे इंडियन नेशनल कांग्रेस कमिटी की स्क्रीनिंग कमिटी के पास भेजा जाएगा. इसके बाद इसकी सूची पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली कांग्रेस चुनाव समिति को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें : अब अरविंद केजरीवाल ने भी दी राम मंदिर की बधाई, बोले 'रामराज्य से प्रेरित है दिल्ली सरकार' 

जनता की ओर से जोरदार रिस्पांस 

अगर आंध्र प्रदेश में सीटों की बात करें तो विधानसभा में 175 और लोकसभा में कुल 25 सीट हैं. इस दौरान पूर्व एपीसीसी प्रमुख रुद्रराजू ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वाईएस शर्मिला की बैठकों को लेकर जनता की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress in Andhra Pradesh donation for tickets for Rajya Sabha election and Lok Sabha Election 2024
Short Title
आंध्रप्रदेश में टिकट के लिए कांग्रेस लेगी इतना चंदा, जाने पूरी खबर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress in Lok Sabha Election 2024
Caption

Congress in Lok Sabha Election 2024

Date updated
Date published
Home Title

'पहले चंदा दो, फिर टिकट लो' आंध्र प्रदेश में चुनावी दावेदारों से कांग्रेस ने मांगा इतना पैसा

Word Count
367
Author Type
Author