डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में अब कांग्रेस (Congress) आम आदमी पार्टी (AAP) की राह पर है. आम आदमी पार्टी के हिट फॉर्मूले को कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अपनाने जा रही है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने सोमवार को यह घोषणा की. 

भूपेश बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया. गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था. 

Nirbhaya Case के बाद रेपिस्ट को मिलने लगी फांसी, इसलिए बढ़े हत्या के केस, सीएम गहलोत ने क्यों कहा?

सरकार बनते ही बनेगा मुफ्त बजट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं. धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे. 

क्या हैं बिहार के समीकरण? BJP से अलग होने के बाद नीतीश कुमार के पास हैं ये विकल्प

जल्द ही कांग्रेस जारी करेगी मेनिफेस्टो

भूपेश बघेल ने वादा किया है कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में संभवत: दिसंबर महीने में चुनाव होंगे.

Bihar Politics: बिहार की सियासत में अगले 48 घंटे अहम, JDU-BJP गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

हिट है आम आदमी पार्टी का फॉर्मूला

आम आदमी पार्टी का मुफ्त पॉलिटिक्स बेहद हिट फॉर्मूला है. टीम केजरीवाल को दिल्ली के बाद पंजाब में भी सफलता मिली है. हालांकि यह दांव उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में कामयाब नहीं रहा. यहां पार्टी अपना खाता खोलने में भी फेल हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Himachal Pradesh Bhupesh baghel chhattisgarh Free Electricity Women pension
Short Title
हिमाचल में AAP की राह पर चली कांग्रेस, फ्री बिजली और महिला पेंशन पर चला ये दांव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में AAP की राह पर चली कांग्रेस, फ्री बिजली और महिला पेंशन पर चला ये दांव