डीएनए हिंदी: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के बयान सियासी राजनीति के तापमान को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक प्रभावशाली मंत्री केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों से बचना चाहते हैं, जिसके कारण वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. मंत्री 50 से 60 विधायकों’ के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमारस्वामी ने दावा किया कि मंत्री 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिर जाएगी. एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिये बेताब हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनसे ‘बच’ निकलने की कोई संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- वसुंधरा मुश्किल कर रहीं राजस्थान में BJP की राह, क्यों टली विधायक दल की बैठक
किस नेता की बात कर रहे थे कुमारस्वामी?
कुमारस्वामी से नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे निर्भीक कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि केवल प्रभावशाली लोग ही ऐसा कर सकते हैं. जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, कुछ भी हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Karnataka Kumaraswamy News Hindi
कर्नाटक में चलेगा महाराष्ट्र वाला दांव, गिरेगी कांग्रेस सरकार, कुमारस्वामी का बड़ा दावा