हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) में कांग्रेस को मिली करारी हार से पार्टी अब तक उबर नहीं पाई है. 10 साल के बीजेपी शासन, किसान आंदोलन, पहलवानों के प्रदर्शन जैसे मुद्दे होने के बावजूद भी पार्टी अपने पक्ष में माहौल नहीं बना सकी. अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने हार के कारणों की समीक्षा की है. इसमें चुनाव आयोग पर दोष मढ़ने के साथ ही बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. हालांकि, प्रदेश में हार के लिए सबसे बड़ी वजह राजनीतिक विश्लेषक पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को बताते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने भी गुटबाजी की बात दबे लहजों में स्वीकार की है.
चुनाव आयोग पर फोड़ा हार का ठीकरा
हरियाणा में हार के लिए कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईवीएम मशीनों से बीप की आवाज नहीं आती थी. आयोग इस दौरान निष्पक्ष ईकाई की तरह नहीं बल्कि बीजेपी की सेवक के तौर पर काम किया है. कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन करण दलाल और विधायक अशोक अरोड़ा ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के नाम पर मजाक हुआ है. अब तक इलेक्शन कमीशन ने चुनाव संबंधी डेटा सार्वजनिक नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ा भारी, जस्टिन ट्रूडो को अब अमेरिका और चीन ने सिखाया सबक
कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस चुनाव में सत्ता पक्ष ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. चुनाव के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ मजाक हुआ है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के कई दल ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कांग्रेस ने हरियाणा हार के कारणों की तैयार की पूरी रिपोर्ट
Haryana Election में हार का ठीकरा Congress ने चुनाव आयोग पर फोड़ा, BJP पर लगाए आरोप