डीएनए हिंदी: कांग्रेस द्वारा 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच संघ पर विवादित ट्वीट किए जाने के बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के ट्वीट के बाद RSS की तरफ से मनमोहन वैद्य ने पलटवार किया है. मनमोहन वैद्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के बाप-दादा ने भी संघ को रोकने की कोशिश की लेकिन संघ रुका नहीं लगातार बढ़ता गया.
मनमोहन वैद्य ने कहा, "'वो लोगों को घृणा से जोड़ना चाहते हैं. वो बहुत पहले से घृणा पाले बैठे हैं. उनके बाप-दादा ने भी संघ का तिरस्कार किया.अपनी पूरी ताकत से संघ को रोकने का प्रयत्न किया. संघ को रोकने का काम किया लेकिन संघ रुका नहीं. संघ क्यों बढ़ रहा है. संघ के पास सत्य सिद्धांत है. संघ लगातार बढ़ रहा है क्योंकि हमारे पास लोगों का समर्थन है."
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में BJP और RSS के खिलाफ राहुल गांधी ने क्या कहा, जानिए 5 बड़ी बातें
Congress ने क्या ट्वीट किया
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सोमवार सुबह आरएसएस की पोशाक का हिस्सा रहे खाकी हॉफ पैंट में आग लगी हुई एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वी में यह भी लिखा है, '145 दिन बाकी'. तस्वीर के साथ कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है, "देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने के लिए. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. #भारत जोड़ो यात्रा."
पढ़ें- ममता बनर्जी को 20 साल बाद RSS की फिर क्यों आई याद? क्या हैं इसके राजनीतिक मायने
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS.
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2
भाजपा ने भी किया पलटवार
कांग्रेस द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर पर भाजपा की तरफ से भी हमला बोला गया. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं है. यह भारत तोड़ो और आग लगाओ यात्रा है. यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. उन्होंने राहुल से सवाल किया कि क्या वे देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं. कांग्रेस को तुरंत यह तस्वीर वापस लेनी चाहिए. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने साल 1984 में दिल्ली को जलाया. इसके इको सिस्टम ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था. उन्होंने फिर से अपने इको सिस्टम से हिंसा का आह्वान दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस ने किया विवादित ट्वीट! RSS ने कहा- उनके बाप-दादा ने भी रोकने की कोशिश की, हम रुके नहीं