डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले सियासी दांव पेंच शुरू हो गया है. राज्य में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पर नामांकन के दौरान जानकारियां छुपाने का बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में रेप केस और छत्तीसगढ़ में फरारी का केस दर्ज है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने नामांकन में छुपाई है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक महिला ने बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. उनके खिलाफ अलीपुर थाने में 376 सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. इस मुकदमे के खिलाफ विजयवर्गीय ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. मगर अपील खारिज हो गई थी. इसके बाद बीजेपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत को फिर से विचार करने का निर्देश दिया था. लेकिन यह मामला अभी तक लंबित है. वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी विजयवर्गीय के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में डीजल बसों की नो एंट्री, लागू हुआ GRAP-2, जानिए किन-किन चीजों पर लगी पाबंदी 

BJP नेता रेप केस की छुपाई जानकारी
इंदौर-1 सीट से विधानसभा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने इन अपराधों की जानकारी अपने नामांकन पत्र में नहीं दी. इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वकील सौरभ मिश्रा के जरिए चुनाव निर्वाचन आयोग में विजयवर्गीय का नामांकन फॉर्म निरस्त करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने शपथ पत्र में जानाकारियां छुपाई हैं. उन्होंने अपने ऊपर चल रहे 5 मामलों का तो उल्लेख किया है, लेकिन पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की जानकारी नहीं दी.

कांग्रेस प्रवक्ता के अधिवक्ता ने कहा कि अपनी छवि खराब होने से बचने के लिए बीजेपी नेता ने इस तरह के मामले छिपाए हैं. जिसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग को लिखित में दी है. अगर चुनाव आयोग इस पर एक्शन नहीं लेता है तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस ने यहां मौजूदा विधायक संजय शुक्ला पर दांव खेला है. जबकि भाजपा ने पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress complaint to ec against bjp kailash vijayvargiyas hiding information rape case in nomination form
Short Title
रेप केस में घिरे कैलाश विजयवर्गीय! नामांकन रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कैलाश विजयवर्गीय.
Caption

कैलाश विजयवर्गीय.

Date updated
Date published
Home Title

रेप केस में घिरे कैलाश विजयवर्गीय! नामांकन रद्द कराने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
 

Word Count
416