अमित शाह के एक वीडियो क्लिप को कांग्रेस नेता के द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया था, इसको लेकर एक्स की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया है. ये नोटिस उन्हें बुधवार को प्राप्त हुआ है. कांग्रेस सूत्रों की ओर से इस संदर्भ में जानकारी दी गई है. साथ ही कांग्रेस सूत्र ने कांग्रेस नेताओं को एक्स की तरफ से नोटिस मिलने का दावा किया है.
'एक्स' ने भेजा नोटिस
उनका दावा है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स की तरफ भेजे गए नोटिस में गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा मिले नोटिस का जिक्र किया गया है. इसके तहत उनके द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट को डिलीट करने की बात कही गई है. हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स और गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk के एक वीडियो ने कर दी Jio-Airtel की नींद गुल!, फ्लाइट में कर दी हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था
क्या है पूरा मामला?
दावे के अनुसार सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो मंगलवार का है. दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में संविधान की 75 गौरवशाली सालों के सफर को लेकर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस होने लगी. इसी बीच विपक्ष को जवाब देते हुए अमित शाह की ओर से एक वीडियो साझा किया गया था. इसमें वो बीआर अंबेडकर के संदर्भ में बात रख रहे थे. साथ ही उन्होंने विपक्ष को घेरा था. इसको मामले को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से लगातार अमित शाह पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से तो उनका इस्तीफा भी मांगा जा चुका है. उनका ये वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा है. वहीं अमित शाह की ओर से प्रेस कॉन्फ़्रेस करके कांग्रेस नेताओं पर तथ्य को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांग्रेस का दावा- अमित शाह के भाषण का क्लिप शेयर करने पर 'एक्स' से मिला नोटिस, जानें पूरा मामला