Congress Candidate List: आगामी झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने एक सूची जारी की है. सोमवार देर रात जारी लिस्ट में कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा के लिए 2 और महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेसी नेता हीरा देवासी को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.
किसको कहां से मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट
झारखंड में बोकारो से स्वेता सिंह, धनबाद से अजय दुबे, अकोला वेस्ट से साजित खान को टिकट दिया है. वहीं, महाराष्ट्र में सोलापुर सिटी सेंट्रल से चेतन नारोटे और कोल्हापुर नॉर्थ से मधुरीमारजले मालोजीराजे को टिकट दिया है.
Congress released a list of 2 candidates for Jharkhand and 4 candidates for Maharashtra, for the upcoming Assembly elections in both states
— ANI (@ANI) October 28, 2024
Heera Devasi fielded against Maharashtra Assembly speaker and BJP candidate Rahul Narvekar pic.twitter.com/nMS5pADn1z
कब हैं झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है. नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे. 20 नवंबर को एक चरण में ही महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. गौरतलब है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 27 विधायकों वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे बड़ा दल है. 24 विधायकों के साथ भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है. इसके अलावा 18 विधायकों वाली कांग्रेस संख्याबल के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. 81 विधायकों वाली विधानसभा में चार सीटें खाली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Congress Candidate List: झारखंड के लिए 2 और महाराष्ट्र के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी, देखें किसको कहां से मिला टिकट