उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि अगर भाजपा फिर से आ गई तो तुम्हारा और मेरा इलाज सबसे पहले होगा. यह मैं नहीं कह रहा, यह खुद अमित शाह कह रहे हैं. इमरान मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर लोग कई तरह सवाल उठाने लगे. इस बीच बीजेपी ने इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. ऐसे में आइए  जानते हैं कि इमरान मसूद कौन हैं. 

इमरान मसूद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'यह चुनाव इमरान को जीतने हारने का नहीं है. यह चुनाव अपने आप को बचाने का है. यह चुनाव अगर भाजपा सरकार आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, यह बात समझ लेना यह बात हंसने की नहीं है यह अमित शाह कह रहा है. यहां जितनी मजबूत आवाज हैं यह सारी खामोश खामोश की जा रही है, ताकि कोई बोलने वाला नाम बचे, कोई बोलने वाला ना बचे यह सब साजिश है.'

 बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत 

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. भाजपा ने पत्र में लिखा है कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है. जानकारी के लिए बता दें कि सहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से इमरान मसूद को मैदान में उतारा है. बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी माजिद अली को टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. इतिहास की बात करें तो  यहां से बीजेपी, सपा, बसपा चुनाव जीत चुकी है.

कौन हैं इमरान मसूद

इमरान मसूद का जन्म अप्रैल 1970 में सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में हुआ. प्रभावशाली परिवार से आने वाले इमरान मसूद कई पार्टियों में रह चुके हैं. इमरान मसूद ने सबसे पहले साल 2006 में सहारनपुर नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव जीता था. विधानसभा चुनाव 2007  में उन्होंने सपा से टिकट मांगा था लेकिन जब उन्हें टिकट मिला तो वो मुजफ्फराबाद विधानसभा से निर्दलीय लड़े थे, जिसमें उन्हें जीत मिली थी.  2012 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस ने उन्हें नकुड़ विधानसभा से टिकट भी दिया लेकिन इस सीट पर उन्हें जीत हाथ नहीं लगी. साल 2014 में उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ पकड़ लिया और सपा ने उन्हें 2014 लोकसभा चुनाव में टिकट दिया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का ही मुंह देखना पड़ा. साल 2017 में एक बार फिर कांग्रेस में आए लेकिन 2022 में सपा के साथ चले गए. इसके बाद यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से ठीक पहले वह बसपा में चले गए. अब वह लोकसभा चुनाव से पहले फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्हें कांग्रेस ने सहारनपुर से टिकट दिया है. आपको यह भी बता दें कि इमरान मसूद अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया था. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress candidate imran masood controversial statement BJP Loksabha election 2024
Short Title
'BJP के आने पर होगा मेरा-तुम्हारा इलाज,' कौन हैं इमरान मसूद, जिन्होंने दिया ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Masood
Caption

Congress Leader Imran Masood (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

'BJP के आने पर होगा मेरा-तुम्हारा इलाज,' कौन हैं इमरान मसूद, जिन्होंने दिया ऐसा बयान 
 

Word Count
551
Author Type
Author