डीएनए हिंदी: कांग्रेस ने आज दिल्ली में मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ हमला बोलते हुए दिल्ली में रैली की. इस दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे उठाए. भले ही राहुल मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हो किन्तु एक अहम बात यह है कि कांग्रेस पार्टी में युवा और बुजुर्ग नेताओं का एक गुट बना हुआ है. पार्टी के बुजुर्ग दिग्गज नेता यदि किसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ कर देते हैं तो उन्हें पार्टी के ही युवा नेताओं द्वारा अपमानित होना पड़ता है और नया निशाना यूपी कांग्रेस नेता राज बब्बर आ गए हैं. 

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनधन योजना की तारीफ कर दी थी. इसके चलते कांग्रेस नेताओं ने राज बब्बर की तीखी आलोचना की है. लंबे समय से सक्रिय राजनीति में दूर रहे राज ने एक ट्वीट से अपनी ही पार्टी में अपनी मुसीबतें बढ़ा ली है. 

Teachers Day 2022: ये हैं PM मोदी के टीचर, एक फोन पर मिलने पहुंच गए थे उनके घर, खूब Viral हुई थी फोटो

राज बब्बर ने की पीएम मोदी की तारीफ

राज बब्बर ने पीएम मोदी की योजना को लेकर एक ट्वीट में कहा, "पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए. लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं.ऐसी योजना 'आपका पैसा आपके हाथ' के नाम पर मनमोहन  सरकार में भी शुरू हुई थी. मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यक़ीनन बेहतर किया."

कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला

राजबब्बर के इस ट्वीट पर कांग्रेस के कई नेता भड़क गए. वहीं यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि जो डर गया, वो समझो मर गया. उन्होंने कहा, "देश में महंगाई चरम पर है. आटा-तेल हर वस्तु पर जीएसटी लग गई है. यहां तक कि व्यक्ति को टॉयलेट यूज करने पर भी टैक्स देना पड़ रहा है. ऐसे में जो केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन कर रहा है, वह समझ लो डर गया और जो डर गया वह समझो मर गया."

महंगाई पर हल्ला बोल रैली:  मोदी सरकार के दो भाई, बेरोजगारी और महंगाई, कांग्रेस ने क्यों कहा?

इसके साथ लल्लू ने कहा कि इस समय लोगों को आमजन के साथ खड़े होने की जरूरत है. केंद्र सरकार के खिलाफ उनकी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है. वहीं  इस मुद्दे पर कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा भी भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

दिग्गज नेताओं को हो रहा अपमान?

गौरतलब है कि पिछले साल जिस दिन से गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए थे ठीक उसी दिन से उनके खिलाफ कांग्रेस के नेता आक्रामक हो गए थे. इतना ही मनीष तिवारी से लेकर शशि थरूर तक ने वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी. इसके चलते उनकी कांग्रेस के युवा नेताओं द्वारा काफी आलोचना की गई थी. वहीं जब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दी तो पीएम मोदी से उनके कनेक्शन को लेकर भी आजाद को अपमानित किया गया था. 

साइरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत, सदमें में कई दिग्गज, ऐसे कर रहे हैं याद

कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेस के कथित जी-23 नेताओं को लेकर भी है क्योंकि इन सभी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और फिर वे दरकिनार कर दिए गए. अब ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस अपने ही दिग्गज नेताओं पर आरोप लगाकर उन्हें अपमानित करके क्या अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है जिससे पार्टी का जनाधार भी कमजोर हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Is Congress axing its feet questions raised on criticisms of big leaders
Short Title
क्या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है Congress
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Is Congress axing its feet questions raised on criticisms of big leaders
Date updated
Date published
Home Title

क्या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है Congress? बड़े नेताओं की आलोचनाओं पर उठे सवाल