लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले फेज (First Phase) का मतदान 19 अपैल को हो चुका है. मतदान के बाद से सभी पार्टियां और अनके नेता अपने पक्ष में बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप हो चुका है. लोगों को अब बीजेपी वालों की एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है. इसी क्रम में बोलते हुए कांग्रेस (Congress) के नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने दावा किया है कि बीजेपी का ग्राफ दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ हो गया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पहले फेज में इंडिया गठबंधन बीजेपी से काफी आगे है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी भड़कीं, कहा 'भाजपा का मददगार ECI, मोदी को फायदा देने के लिए चुनाव के 7 चरण'
पीएम मोदी- NDA के पक्ष में जबरदस्त मतदान
जहां एक तरफ विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी को पीछे बताया जा रहा है, वहीं, पीएम मोदी की तरफ से कहा गया है कि पहले फेज के मतदान में NDA के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुए हैं. साथ ही पूरे देश से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. पहले फेज में 68% से अधिक मतदान हुए हैं. पहले फेज में सर्वाधिक 80.17% मतदान त्रिपुरा में हुए, जबकि बिहार में सबसे कम 48% मतदान हुए हैं. पहले फेज में कुल 1625 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे. अगर इस लोकसभा चुनाव की बात करें तो ये 7 चरणों में संपन्न होगी. पहले फेज के बाद अब दूसरे फेज की तैयारी हो रही है. दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के चुनाव परिणाम चार जून को आएंगे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'BJP दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ' से लेकर 'फ्लॉप शो' तक, पहले फेज की Voting के बाद जोश में हैं विपक्ष के नेता