Congress Regrets: दिल्ली विधानसभा चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक रूप से भारी मतों से जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है और हार का सामना किया है. आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट कर रह गई और तीसरी बार अपनी सरकार नहीं बना पाई. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए अपनी ही पार्टी पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ते तो नतीजा कुछ और होता. 

कांग्रेस ने खुद पर फोड़ा ठीकरा
अल्वी ने ANI से बातचीत में कहा, 'इंडिया गठबंधन के बहुत सारे हमारे पार्टनर्स ने हमारी मुखालफत की. कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप को यह फैसला करना पड़ेगा. दिल्ली के अंदर भाजपा हमारी वजह से जीती. यदि हम और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते तो भाजपा जीत नहीं सकती थी. यह फैसला हमारी हाईकमान को करना होगा कि हमें अपने सहयोगियों के साथ जाना है या अकेले लड़ना है.' 

'मुसलमानों के लिए चिंता की बात'
दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, '...अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव साथ मिलकर लड़ा होता तो भाजपा जीत नहीं पाती. कांग्रेस हाईकमान को तय करना है कि हमें अपने सहयोगियों के साथ जाना है या अकेले चुनाव लड़ना है. दिल्ली में जो कुछ हुआ है, वह दिल्ली के मुसलमानों के लिए चिंता की बात है. दिल्ली के इस चुनाव ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भाजपा हमारी (कांग्रेस) वजह से चुनाव जीती है. अगर हमें भाजपा को हराना है तो हमें INDIA गठबंधन में शामिल सभी दलों का सम्मान करना होगा और गठबंधन को मजबूत करना होगा...'


यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं का क्या रहा हाल, किस्मत फूटी या चमकी?


 

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48, आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. भाजपा की आंधी में AAP के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं कांग्रेस एक बार फिर खाता तक नहीं खोल सकी.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Congress accepted that BJP won in Delhi because of us expressed regret over the defeat and said If AAP Congress fought together result would different
Short Title
कांग्रेस ने माना दिल्ली में बीजेपी हमारी वजह से जीती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फोटो
Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस ने माना दिल्ली में बीजेपी हमारी वजह से जीती, हार पर मलाल जता बोले- अगर AAP और...
 

Word Count
446
Author Type
Author