दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ अब खत्म हो चुका है. बुधवार को शिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान के साथ नागा साधुओं ने प्रयागराज से विदा ली. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ समाप्त होने की औपचारिक घोषणा की. खत्म होने के दो दिन बाद महाकुंभ प्रशासन ने मेला क्षेत्र का वीडियो जारी किया है. वीडियो से प्रयागराज की मौजूदा हालत का पता चलता है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन दिन पहले तक त्रिवेणी जाने के लिए जिन रास्तों पर इंसानों का रेला था, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. संगम तट पर अब भी लोग डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन गिने-चुने. कहीं कोई आपाधापी नहीं है. मेला क्षेत्र की दुकानें धीरे-धीरे हट रही हैं. तंबू अब भी अपनी जगह पर खड़े हैं, लेकिन उनके अंदर कोई नहीं है. सारे तंबू खाली पड़े हैं.

 

महाकुंभ प्रशासन का सारा ध्यान अब इस पूरे इलाके की सफाई पर है. इतने बड़े इलाके में स्वच्छता सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल काम है. नगर निगम और अन्य एजेंसियों के कर्मचारी लगातार इस काम में लगे हुए हैं. कूड़े की गाड़ियां दिन-रात दौड़ रही हैं.

महाकुंभ 2024 की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. 45 दिन तक चले इस आयोजन में आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा दिखा. देश-विदेश से लोग महाकुंभ में पहुंचे. इस दौरान करीब 65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
condition of prayagraj after mahakumbh 2025 ends, cleanliness a big challenge for administration
Short Title
खाली पड़े त्रिवेणी के रास्ते, सूनी हो गईं गलियां...प्रयागराज का ताजा हाल देखिए
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh
Date updated
Date published
Home Title

Mahakumbh 2025: खाली पड़े त्रिवेणी के रास्ते, सूनी हो गईं मेला क्षेत्र की गलियां...महाकुंभ खत्म होने के बाद क्या है प्रयागराज का हाल

Word Count
305
Author Type
Author
SNIPS Summary
महाकुंभ खत्म होने के बाद प्रयागराज के संगम तट पर सन्नाटा पसरा है. अब प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करना है.
SNIPS title
खाली पड़े त्रिवेणी के रास्ते, सूनी हो गईं गलियां...प्रयागराज का ताजा हाल