दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ अब खत्म हो चुका है. बुधवार को शिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान के साथ नागा साधुओं ने प्रयागराज से विदा ली. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ समाप्त होने की औपचारिक घोषणा की. खत्म होने के दो दिन बाद महाकुंभ प्रशासन ने मेला क्षेत्र का वीडियो जारी किया है. वीडियो से प्रयागराज की मौजूदा हालत का पता चलता है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन दिन पहले तक त्रिवेणी जाने के लिए जिन रास्तों पर इंसानों का रेला था, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. संगम तट पर अब भी लोग डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन गिने-चुने. कहीं कोई आपाधापी नहीं है. मेला क्षेत्र की दुकानें धीरे-धीरे हट रही हैं. तंबू अब भी अपनी जगह पर खड़े हैं, लेकिन उनके अंदर कोई नहीं है. सारे तंबू खाली पड़े हैं.
प्रयागराज महाकुम्भ के वो 45 दिन जब प्रयागराज में बरसा ‘अमृत’, उन्हें कोई नहीं भूल पाएगा। प्रयागराज महाकुम्भ अनगिनत यादों के साथ विदा हो चुका है, लेकिन अब संगम तट के खाली घाट और महाकुम्भ के विशाल क्षेत्र की ताजा तस्वीरें हर किसी को भावुक कर दे रही हैं।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) February 27, 2025
श्रद्धालुओं से महाकुम्भ… pic.twitter.com/CV4eIX3Z1N
महाकुंभ प्रशासन का सारा ध्यान अब इस पूरे इलाके की सफाई पर है. इतने बड़े इलाके में स्वच्छता सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल काम है. नगर निगम और अन्य एजेंसियों के कर्मचारी लगातार इस काम में लगे हुए हैं. कूड़े की गाड़ियां दिन-रात दौड़ रही हैं.
महाकुंभ 2024 की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी. 45 दिन तक चले इस आयोजन में आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा दिखा. देश-विदेश से लोग महाकुंभ में पहुंचे. इस दौरान करीब 65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: खाली पड़े त्रिवेणी के रास्ते, सूनी हो गईं मेला क्षेत्र की गलियां...महाकुंभ खत्म होने के बाद क्या है प्रयागराज का हाल