भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मीडिया एडवर्टाइजर कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रुपएम (GroupM), डेंटसु (Dentsu) और Interpublic Group जैसी वैश्विक विज्ञापन दिग्गजों के कार्यालयों पर छापेमारी की हैं. आरोप है कि मीडिया कंपनियों से मिलकर कथित रूप से विज्ञापन दरों में धांधली की जा रही थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीआई की टीम ने 10 जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों पर आरोप है कि मिलीभगत से विज्ञापनों की दर और डिस्काउंट तय कर रही थीं.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को शिकायत मिली थी कि GroupM, Dentsu और Interpublic Group जैसी मीडिया एजेंसियां एक बड़े ब्रॉडकास्टर्स साथ मिलकर विज्ञापन (Advertisement) की दरें तय कर रही हैं. इतना ही नहीं कुछ डिस्काउंट भी दिला रही थीं. ये कंपनियां बाजार में अनुचित फायदा उठा रही थीं. जिससे कॉम्पिटिशन को भारी नुकसान हो रहा था.
किन कंपनियों के यहां हुई रेड
सूत्रों ने बताया कि यह मामला एडवरटाइजमेंट के रेट और उसके डिस्काउंट डील्स से जुड़ा है. इससे विज्ञापनदाता और छोटे ब्रॉडकास्टर्स नुकसान हो रहा था. सीसीआई ने जिन कंपनियों के यहां छापेमारी की उनमें ब्रिटेन की WPP की स्वामित्व वाली कंपनी GroupM, जापान की सबसे बड़ी विज्ञापन और जनसंपर्क कंपनी Dentsu है, जिसका मुख्यालय टोक्यो में है.
इसके अलावा अमेरिका की प्रमुख मीडिया एजेंसी Interpublic Group (IPG Mediabrands) और ब्रॉडकास्टर्स का संगठन भारतीय प्रसारण और डिजिटल फाउंडेशन (IBADF) शामिल है. कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में करीब 10 जगहों पर रेड की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Competition Commission of India
CCI ने GroupM, डेंटसु और ब्रॉडकास्टर्स के ठिकानों पर की छापेमारी, विज्ञापन की कीमतों में मिलीभगत का आरोप