स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉमेडी को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है. उनके जोक को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से जोड़कर देखा जा रहा है. शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुणाल कामरा ने शिंदे को कथित तौर पर गद्दार और चोर कहा. कामरा कॉमेडी शो के वीडियो क्लिप को खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. साथ ही उनके स्टूडियो बंद कर दिया गया है.

शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने कहा, 'कुणाल कामरा एक कॉमेडियन हैं और उन्हें समझ होनी चाहिए कि किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करने के परिणाम क्या हो सकते हैं. किसी के करियर या परिवार पर ऐसा मजाक नहीं उड़ाया जा सकता. कामरा ने जो कहा वो अस्वीकार्य है. मुझे नहीं लगता यह कामरा के बोल हैं. इस कॉमेडी के स्क्रिप्ट के पीछे किसी और का हाथ था. ऐसा लग रहा था कि कॉमेडी के नाम पर लोगों को कुछ और बताने की कोशिश की जा रही है.

जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शो किया था, सोमवार को बीएमसी ने उस पर बुलडोजर चला दिया. इससे पहले शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. कामरा ने कहा, मुझे अपने पैरोडी सॉन्ग पर कोई पछतावा नहीं है. मैं किसी से भी माफी नहीं मांगूगा. अगर कोर्ट इस बारे में कुछ कहेगी तो तब ऐसा सोचूंगा.

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक खाते के जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि हम पता लगाना चाहते हैं उनके पीछे कौन मास्टरमाइंड हैं. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर भी कार्रवाई की है.

क्या है कुणाल कामरा का पैरोडी सॉन्ग?
'ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।

हालांकि, कुणाल कामरा ने अपने जोक में एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बोल में इशारा शिंदे की तरफ झलक रहा था. 'ठाणे की रिक्शा' से उनका तंज डिप्टी सीएम शिंदे के ठाणे जिले से आने पर था. 'गद्दार' शब्द का अर्थ उद्धव ठाकरे को दिए शिंदे के धोखे की तरफ था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Comedian Kunal Kamra defamatory comedy on eknath shinde Studios closed call recordings and bank accounts will be investigated
Short Title
कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर बैंक खाते तक की जांच... शिंदे को 'गद्दार' कहकर बुरे फंसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Comedian Kunal Kamra
Caption

Comedian Kunal Kamra

Date updated
Date published
Home Title

स्टूडियो बंद, कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर बैंक खाते तक की जांच... शिंदे को 'गद्दार' कहकर बुरे फंसे कुणाल कामरा
 

Word Count
424
Author Type
Author