Weather Forcast: आज 10 जनवरी की सुबह, देश की राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है. कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी जीरो के करीब पहुंच गई, जिससे सुबह के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार इतनी धीमी हो गई कि 20 किमी/घंटा से अधिक की गति पर चलाना मुश्किल हो गया. हालात इतने खराब हैं कि सड़क के किनारे खड़े पेड़ और दूसरे वाहन भी नजर नहीं आ रहे हैं. IMD के अनुसार, कोहरे की यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. नागरिकों को सावधानी से वाहन चलाने और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
#WATCH | Visibility reduced to zero as a blanket of dense fog witnessed in parts of Delhi-NCR
— ANI (@ANI) January 10, 2025
(Visuals from DND area) pic.twitter.com/90MRojqE0H
पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने लगा है, जो धीरे-धीरे दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसका असर अगले एक-दो दिनों में उत्तर भारत के बड़े हिस्से में दिखने लगेगा. वहीं IMD ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11-12 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है.
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश का असर
IMD ने आगे बताया है कि 10 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नहीं है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भरी हवाएं मध्य प्रदेश के बैतूल तक पहुंच सकती हैं. इसके चलते 14-15 जनवरी को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: 300 यूनिट बिजली फ्री, लाडली बहन स्कीम.... BJP घोषणा पत्र समिति ने भेजी सिफारिश
घने कोहरे की वापसी संभव
हाल ही में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के तापमान में गिरावट देखी गई थी. कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन अब सुधार हुआ है. हालांकि, 10 जनवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आगमन से कोहरा फिर से बढ़ सकता है. बारिश के बाद यह स्थिति तीन-चार दिनों तक बनी रह सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, ट्रेन-फ्लाइट्स हुईं लेट, जानें आज का वेदर अपडेट्स