डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में आलू से भरे कोल्ड स्टोर की छत के मलबे तले 17 में से 10 मजदूर 9 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिए गए हैं. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि NDRF-SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बाकी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन बृहस्पतिवार देर रात भी चल रहा है. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे की जानकारी ली है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

कोल्ड स्टोर की छत बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक गिर गई थी, जिससे हादसे के समय स्टोर के अंदर काम कर रहे मजदूर मलबे के अंदर दब गए. मलबे में 25 मजदूरों के दबे होने की बात कही गई थी, लेकिन मंडलायुक्त के मुताबिक, 17 मजदूर ही हादसे के समय कोल्ड स्टोर के अंदर थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 8 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. 1 मजदूर का शव मिलने की भी खबर है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उधर, प्रशासन और पुलिस ने मलबे से सुरक्षित निकलने वाले मजदूरों को तत्काल बेहतर उपचार देने के लिए पड़ोसी जिले मुरादाबाद के अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया है, जिससे मलबे से निकलने वाले मजदूर को एंबुलेंस से जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में हालिया दिनों में कोल्ड स्टोर की छत गिरने का यह दूसरा मौका है. मेरठ के दौराला में भी 24 फरवरी को पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोर की छत बायलर में विस्फोट के कारण गिर गई थी. उस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए थे.

पांच मजदूर निकाले जा चुके हैं मलबे से

हादसा संभल जिले के चंदौसी कस्बे की इस्लाम नगर रोड पर हुआ है. डीएम और एसपी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक मलबे से 5 मजदूर निकाले जा चुके हैं. इनके नाम किशोरी (26) और भूरे (26) निवासी गांव एतोल, राम मोहन (32) और प्रेम (30) निवासी कैथल तथा मनोज (28) निवासी गांव बर्राई हैं. 

अमोनिया गैस से हो सकता था बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोर में क्षमता से ज्यादा आलू भरा जा रहा था. इसी कारण ओवरलोड होकर रैक गिर गए, जो अपने साथ दीवारों को भी उखाड़ लाए और छत नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद और ज्यादा बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था. मौके पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मास्क पहनकर अमोनिया स्टोरेज प्लांट में घुसकर उसे बंद कर दिया.

लोग भड़के, कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़फोड़ की

मलबे में दबे मजदूरों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मलबा हटाने में देरी होने पर उन्होंने खुद ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ मलबा हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने गुस्से में कोल्ड स्टोर के केबिन में भी तोड़फोड़ कर दी. लोगों की भीड़ जब आलू की बोरियां हटा रही थीं तो वहीं किनारे पर दब गया एक मजदूर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इसके बाद प्रशासन ने अतिरिक्त जेसीबी मंगाई तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cold store roof collapse 25 people trapped in debris in chandausi sambhal Uttar Pradesh
Short Title
Cold Store Collapse: संभल के चंदौसी में गिरी कोल्ड स्टोर की छत, 25 लोग दबे, रेस्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sambhal Cold Store Collapse
Caption

Sambhal Cold Store Collapse

Date updated
Date published
Home Title

संभल कोल्ड स्टोर हादसे में 10 मजदूर बचाए गए, मलबे में चल रही 9 घंटे बाद भी 'जिंदगी' की तलाश