नई दिल्ली: दिल्ली में घरेलू रसोई में पाइप से सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के चलते 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी की कीमतों में 3 प्रति किलोग्राम की वृद्धि चार महीनों में दरों में पहली वृद्धि है. पीएनजी में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है जो कि पहले 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम थी.  7 मार्च के बाद से कीमतों में यह 14वीं वृद्धि है. पिछली बार 21 मई को कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान सीएनजी की कीमत ₹ 22.60 प्रति किलोग्राम बढ़ी है. 

Sharad Purnima : 8 या 9 अक्टूबर किस दिन है शरद पूर्णिमा? इस दिन रात में रखें खीर

पीटीआई द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आईजीएल के अनुसार पीएनजी की कीमते दिल्ली में 50.59 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर ₹ 53.59 प्रति मानक क्यूबिक मीटर हो गई हैं. 

कई रोगों की दवा है शरद पूर्णिमा की चांदनी, किरणों में रखी खीर ऐसे बनती है अमृत

अगस्त 2021 के बाद से पीएनजी दरों में यह 10वीं वृद्धि है. सभी कीमतों में 29.93 रुपये प्रति एससीएम या लगभग 91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले लगभग एक वर्ष में जिस तरह से रसोई गैस के दाम बढ़े हैं उससे लोगो की थाली में महंगाई की मार पड़ी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
CNG Price Hike 10 times increase 2 months kitchen increased pocket burden
Short Title
2 महीने में 10वीं बढ़े सीएनजी के दाम, किचन ने बढ़ा दिया जेब का बोझ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CNG Price Hike 10 times increase 2 months kitchen increased pocket burden
Date updated
Date published
Home Title

1 साल में 10वीं बार बढ़े CNG के दाम, किचन ने बढ़ाया आम आदमी की जेब का बोझ