डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का इंतजार उनके सभी फैंस को हैं. इस फिल्म को देखने के लिए अक्षय के फैंस एडवांस में बुकिंग तक करवा रहे हैं. अब खबर यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्रियों के साथ अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जून को अपने मंत्रियों के साथ लोक भवन ऑडिटोरियम में 10:45 पर फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देश चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे.
Amit Shah भी देखेंगे "पृथ्वीराज"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जून को "पृथ्वीराज" देखेंगे. यह जानकारी फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को दी. फिल्म में महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाया गया है. पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है.
Video- वाराणसी में पृथ्वीराज की टीम ने की गंगा आरती
चंद्र प्रकाश द्विवेदी के अनुसार, गृह मंत्री तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से दो दिन पहले फिल्म देखेंगे. फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, "यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह भारतमाता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा का गवाह बनने जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग कहां होगी. चंद्र प्रकाश द्विवेदी को 1991 में टेलीविजन धारावाहिक "चाणक्य" और विभाजन पर आधारित 2003 की फिल्म "पिंजर" के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने मंत्रियों संग फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे CM Yogi, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर भी रहेंगे मौजूद