प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं. बीजेपी (BJP) इस पर पहले से ही हमलावर है. अब उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में भी उनके बैग की चर्चा हो रही है. प्रियंका का नाम लिए बिना ही सीएम ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेता आज कल फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं. सीएम ने कहा कि वो फिलिस्तीन वाला बैग लेकर घूम रही हैं और हम यूपी के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं.
फिलिस्तीन वाला बैग लेने पर सीएम योगी ने बोला हमला
सदन में चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना ही बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेत्री इन दिनों फिलिस्तीन वाला बैग लेकर घूम रही है. हम यहां उत्तर प्रदेश के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. हमारे नौजवान इजरायल में निर्माण कार्य कर रहे हैं. उनके रहने खाने की व्यवस्था फ्री है और उन्हें 1.5 लाख रुपये का वेतन भी मिल रहा है. पिछले दिनों इजरायल के राजदूत यूपी आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि उत्तर प्रदेश के युवाओं की स्किल काफी अच्छी होती है.'
यह भी पढ़ें: बीजेपी को फरवरी में मिल सकता है नया अध्यक्ष, किसे मिलेगी ये जिम्मेदारी?
बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची प्रियंका
प्रियंका गांधी वायनाड से सांसद चुने जाने के बाद से लगातार चर्चा में हैं. संसद में दिया उनका पहला भाषण भी सुर्खियों में रहा था. सोमवार को वह फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थी. अब मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची हैं. इसमें उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं, ईसाई और दूसरे अल्पसंख्यकों के लिए अपनी एकजुटता जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: One Nation, One Election: लोकसभा में पेश हुआ एक देश एक चुनाव बिल, पक्ष में पड़े 269 वोट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विधानसभा में CM Yogi ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना, 'फिलिस्तीन वाला बैग लेकर...'