महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की सफलता से सीएम योगी आदित्यनाथ गद्गद हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 60 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और यह सनातन विरोधियों को जवाब है. उन्होंने कहा कि सनातन में आस्था रखने वालों ने विरोधियों को आईना दिखाया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 5 दिनों में यह आंकड़ा 65 करोड़ से ऊपर जा सकता है. सीएम योगी ने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश को राजस्व मिला है और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार के लिहाज से यह आयोजन बेहद सफल रहा है.
महाकुंभ के बहाने विरोधियों को घेरा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ में सनातन की परंपरा और गौरव की झलक पूरी दुनिया ने देखा है. आज पूरे विश्व में इस महाआयोजन की चर्चा हो रही है. महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश वही लोग कर रहे हैं, जिन्हें विकास पसंद नहीं आता है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार की सेहत पर बेटे निशांत का बड़ा अपडेट, राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर क्या बोले?
बता दें कि महाकुंभ में बदइंतजामी और भगदड़ में हुई लोगों की मौत के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हुआ था. अखिलेश यादव और कांग्रेस ही नहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. बाद में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इंतजाम और सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल रही है.
यह भी पढे़ं: महाकुंभ में 41वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, संगम में डुबकी लगा चुके हैं अब तक 58 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सीएम योगी आदित्यनाथ
Mahakumbh की सफलता से CM Yogi खुश, '60 करोड़ लोगों ने डुबकी लगा सनातन विरोधियों को दिखाया आईना'