CM Yogi on Agniveer: योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की गई है. योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अग्निवारों को यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. CM योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकरी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
सीएम योगी ने कहा कि "अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी." उन्होंने आगे कहा कि "उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे..."
अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2024
उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे... pic.twitter.com/7T5VorcpVa
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की थी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि अग्निवीरों को प्रदेश के सरकारी विभागों में नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही धामी ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो अग्निवारों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.
हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने के लिए शीघ्र ही एक्ट लाया जाएगा। pic.twitter.com/50OpIk59Oo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 26, 2024
सीएम धामी ने ये भी कहा कि अगर अग्निवीरों के आरक्षण के लिए एक्ट बनाने की जरूरत पड़ी तो इसे विधानसभा में भी लेकर आएंगे. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा कि" हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पुष्कर सिंह धामी के बाद CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए तय किया आरक्षण