महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए. इन 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी की बढ़त है. इस बीच सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बार फिर बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दोहराया है.
फिर दोहराया 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा
सीएम योगी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा-'उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
यह भी पढ़ें - UP Bypolls Result: उपचुनाव के नतीजों से CM Yogi को बड़ा फायदा, 5 प्वाइंट में समझें सारे समीकरण
महाराष्ट्र पर कही ये बात
सीएम योगी ने यूपी उपचुनावों के अलावा महाराष्ट्र में जीत की भी बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है. महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन! एक हैं तो 'सेफ' हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, दोहराया 'बटेंगे तो कटेंगे', कह दी ये बड़ी बात