उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब भाषा को लेकर बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सदन की कार्यवाही में अंग्रेजी को शामिल करने पर आपत्ति दर्ज की थी. इसके विरोध में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का यह दोहरा चरित्र है. सीएम ने कहा कि समाजवादियों का यह कैसा दोहरा चरित्र है. अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते हैं और गरीबों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं. उन्हें उर्दू पढ़ने के लिए कहते हैं. यह दोहरा रवैया बंद होना चाहिए.

हिंदी की बेटियों को मिल रहा है सम्मान 
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की भाषाओं को प्रोत्साहन देने की नीति बता रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि इस सदन में सब लोग व्याकरण के विद्वान नहीं आते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धाराप्रवाह हिंदी नहीं बोल सकते हैं. इसे देखते हुए ब्रज, अवधी और भोजपुरी में भी सदन के सदस्यों को अपनी भाषा रखने का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी भाषाएं हिंदी की बेटियां हैं और हमारी सरकार इन बोलियों का भी सम्मान करती है. 


यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया लगाई जोरदार फटकार, 'आपकी मां-बहन भी होंगी शर्मिंदा'


इसी दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय के अंग्रेजी के विरोध पर सीएम योगी नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि इनके बच्चे अच्छे कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ते हैं. इंग्लिश मीडियम में पढ़ने जाते हैं और ये गरीबों को कहते हैं कि गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाओ, जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादियों का दोहरा चरित्र है कि ये लोगों को कहते हैं उर्दू में पढ़ो, कठमुल्ला बनो. बता दें कि यूपी की राजनीति में अंग्रेजी का विरोध नई बात नहीं है. एक दौर में मुलायम सिंह यादव भी अंग्रेजी का विरोध करते थे. 


यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर में भगदड़ की रची जा रही थी साजिश? मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने के बाद अलर्ट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
cm yogi adityanath slams samajwadi party over english language says their kids study in convent school
Short Title
CM Yogi ने अंग्रेजी को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 'गरीबों के बच्चों को
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi Adityanath
Caption

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को लगाई लताड़ 

Date updated
Date published
Home Title

CM Yogi ने अंग्रेजी को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 'गरीबों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं' 

 

Word Count
369
Author Type
Author