संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा (UP Assembly) में जवाब दिया है. सीएम (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंसा की मुख्य वजह जुमे की नमाज के बाद दी गई तकरीरें हैं. संभल मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि चाहे सच पर पर्दा डालने की कितनी भी कोशिश की जाए, एक दिन वह सामने आता है. उन्होंने सर्वे कराए जाने पर कहा कि हम भारत के पुराण को मानते हैं. सर्वे का काम न्यायालय के आदेश के बाद हुआ है.
'नमाज के बाद दिए भाषणों से बिगड़ा माहौल'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में लगातार दंगे होते रहे हैं. दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है. 1947 में हुए दंगों में एक मौत हुई थी. 1948 में भी दंगे हुए थे और 6 लोग मारे गए थे. सीएम ने कहा, '1958 और 1962 में भी दंगा हुआ था. 1978 के दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाया गया था.' उन्होंने कहा कि संभल में माहौल बिगड़ने की वजह जुमे की नमाज के बाद दिए गए भाषण थे. इन भाषणों की वजह से शहर का माहौल बिगड़ा था.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi संसद में पहुंची फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर, BJP ने लगाया वोट बैंक को खुश करने का आरोप
जय श्रीराम के नारे पर भी दिया जवाब
संभल हिंसा पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में हुए दंगों में 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं यहां से बोलता हूं कि संभल हिंसा का एक भी दोषी नहीं बचेगा. पुलिस और प्रशासन अपना काम बखूबी कर रही है.' उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर कहा कि कुछ लोगों को इस नारे से भी आपत्ति है. जय श्रीराम का नारा कबसे सांप्रदायिक होने लगा? उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग आज संभल के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनके मुंह से हिंदुओं की निर्मम हत्या पर एक शब्द भी नहीं निकला.'
यह भी पढ़ें: 'हमारा भतीजा DRM है, अश्विनी वैष्णव से बात कराएं क्या', ट्रेन में सीट के लिए टीटीई से उलझ गया मुसाफिर, देखें VIDEO
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal Violence पर बोले CM Yogi, 'जुमे की नमाज के बाद हुई तकरीर से बिगड़ा माहौल'