डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit UP) से पहले प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. मुंबई में वह तमाम कारोबारियों से मुलाकात कर रहे हैं. वह फिल्मी कलाकारों से भी मिलेंगे. इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मुलाकात हुई. सीएम योगी ने अक्षय कुमार समेत तमाम फिल्मों सितारों से अपील कर रहे हैं कि वे यूपी में फिल्म उद्योग को बढ़ावा दें. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की कई फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो चुकी है.
योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में कहा कि उनके राज्य के लोगों को उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर अब गर्व महसूस होता है, जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं होता था. सीएम योगी मुबई में रोडशो करेंगे और उद्योग जगत के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकारों से मुलाकात करेंगे. मुंबई में बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, 'पांच साल पहले, देश-विदेश, कहीं पर भी उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान नहीं बताते थे, अपने पैतृक स्थान के बारे में बात तक नहीं करते थे लेकिन अब राज्य के लोगों को यह कहने में गर्व महसूस होता हैं.'
यह भी पढ़ें- BJP छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं वरुण गांधी, दीदी प्रियंका गांधी करने वाली हैं बड़ा खेल?
योगी ने जमकर की अपनी सरकार की तारीफ
उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता में आई थी. इस बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जब प्रदेश में पांच साल के शासन के बाद पार्टी दो तिहाई बहुमत से दोबारा सत्ता में लौटी. उन्होंने कहा, 'यह मेरी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण यह संभव हुआ.'
यह भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण मामले में योगी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'एक्सप्रेस-वे, हवाई संपर्क, मेट्रो और रेलवे नेटवर्क सहित तमाम बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है. नदियों को जलमार्गों में बदला जा रहा है. हमारे यहां चार-लेन की सड़कें हैं, हवाई अड्डे और मेट्रो रेल है.' उन्होंने दावा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के कार्यकाल में कोई साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Investors Summit: निवेशकों से मिलने मुंबई पहुंचे सीएम योगी, अक्षर कुमार ने भी की मुलाकात