डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौकरशाही को लेकर पिछले कुछ समय में बड़े बवाल सामने आए हैं. ये नौकरशाही ही थी जिसके चलते योगी कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) में असमंजस की स्थिति देखने को मिली थी. अब संभावनाएं हैं कि जल्द ही राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब उन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आएंगे जो कि शिकायतों के बावजूद मसलों को हल न करने के साथ ही काम में लचरता बरतते हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन अधिकारियों की सूची मांगी है जिन्होंने कथित तौर पर BJP  नेताओं की शिकायतें सुनने और समाधान करने से इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि यह पहला मौका है कि जब मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मांगों के चलते नौकरशाहों के खिलाफ कदम उठाया है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश तब दिया है जब बुधवार शाम सहारनपुर में पुलिस लाइन में विधायकों और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ बैठक के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने सीएम से अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी. 

Janmashtami: दही हांडी के बहाने शक्ति प्रदर्शन! एकनाथ और उद्धव गुट दोनों ही कर रहे यह काम

BJP कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत 

सहारनपुर के बीजेपी नेताओं ने बताया कि जिले के कुछ अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी है जिस कारण सार्वजनिक कार्य बाधित हो रहा है. इस मसले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ऐसे अधिकारियों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाए. किसी भी पार्टी या व्यक्ति का काम अगर जायज है तो किया जाना चाहिए. किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी सिफारिश की जरूरत है. वह हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकता है, मुख्यमंत्री के पोर्टल पर लिख सकता है और अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वह सीधे मुझे लिख सकता है."

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर सहारनपुर में पार्टी के एक नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पहली बार हमारी भावनाओं को शांत किया है. हमें विश्वास है कि नौकरशाहों को संदेश मिलने से अब स्पष्ट है और अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को दूर करना शुरू कर देंगे."

शाहनवाज हुसैन को SC से बड़ा झटका, FIR के आदेश के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार

मंत्रियों ने भी की थी शिकायत

गौरतलब है कि सहारनपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि उनकी बातों को पुलिस से लेकर प्रशासन के आलाअधिकारी नजरंदाज करते हैं जिससे जनता के मुद्दों को सुनने में परेशानी होती है. वहीं अहम बात यह है कि केवल कार्यकर्ता और नेता ही नहीं बल्कि मंत्री भी अधिकारियों के लचर रवैए को लेकर शिकायत करते रहे हैं.

इनपुट- IANS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CM Yogi Adityanath big action officials sought list bureaucrats who did act complaint
Short Title
अधिकारियों के खिलाफ सीएम Yogi Adityanath का बड़ा एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi Adityanath big action officials sought list bureaucrats who did act complaint
Date updated
Date published
Home Title

अधिकारियों के खिलाफ CM योगी का बड़ा एक्शन, शिकायत पर काम न करने वाले नौकरशाहों की मांगी लिस्ट