डीएनए हिंदी: किसी आपराधिक मामले के बाद अकसर यह देखा गया है कि पीड़ित परिजन सरकार से अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगते हैं लेकिन अब यूपी सरकार ने इसको लेकर एक सख्त एक्शन लिया है. प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य में अंत्येष्टि को लेकर नए नियमों की गाइडलाइन जारी कर दी है जिसके तहत यदि कोई सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करता है तो इसे कानून के लिहाज से अपराध माना जाएगा.
दरअसल, प्रशासन ने किसी शव के सम्मानजनक ढंग से अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तैयार की गई एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) में स्वजन अथवा किसी संगठन द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं. इसे शव का अपमान माना जाएगा और संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश
हाईकोर्ट के आदेश पर बदले नियम
ध्यान देने वाली बात यह है कि हाथरस कांड में देर रात पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर गृह विभाग ने एसओपी तैयार की है जिसका अब सभी को पालन करना ही होगा. नए नियमों के अनुसार अब यदि कहीं स्वजन, किसी संगठन व समूह के द्वारा रास्ते अथवा सार्वजनिक स्थान पर शव रखकर अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उसे शव का अपमान माना जाएगा.
सबसे अमीर वक्फ बोर्ड की 75% जमीन पर अवैध कब्जा, ढूंढे नहीं मिल रहे कागज
मांगी जाएगी लिखित सहमति
शव के साथ प्रदर्शन से जुड़े इस अपराध के मामले में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. नए नियमों के अनुसार परिवार को शव सौंपते समय उनसे लिखित रूप से सहमति भी ली जाएगी कि वे शव को पोस्टमार्टम हाउस से सीधे घर लाकर रीति रिवाज के बाद सीधे अंत्येष्टि स्थल पर ले जाएंगे. नियमों के मुताबिक बीच रास्ते में कहीं भी शव को रखकर भीड़ एकत्रित करने, जाम लगाने अथवा किसी संगठन के सहयोग से धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे. ऐसा करने पर इसे अपराध माना जाएगा और फिर इस मामले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अंतिम संस्कार के भी खास नियम
इस नियमावली में शव के अंतिम संस्कार को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं जिनके मुताबिक शवों का दाह-संस्कार परिजनों द्वारा ही किया जाएगा. वहीं किसी शव को लेने से इंकार किए जाने, विलंब या अन्य कारणों से शव खराब होने अथवा लोक व्यवस्था के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी प्रतिष्ठित नागरिकों के माध्यम से पहले स्वजन को समझाने का प्रयास करेंगे.
MMS कांड: सेना का जवान गिरफ्तार, लड़की को Video बनाने के लिए करता था ब्लैकमेल
प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
लोगों के समझाने के बावजूद यदि बात नहीं बनती है तो ऐसी स्थिति में पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों का समूह बनाया जाएगा, उसमें मृतक के समुदाय के व्यक्ति को शामिल किया जाएगा और पंच बनाकर पंचनामा तैयार किया जाएगा. इसके अलावा यदि किसी विषम परिस्थिति में रात में अंतिम संस्कार किया जाता है तो फिर उसकी अंत्येष्टि की वीडियोग्राफी भी की जाएगी जिससे कानूनी प्रक्रिया में उसका इस्तेमाल किया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शव रखकर प्रदर्शन करने वालों पर CM Yogi का एक्शन, बदल गए अंत्येष्टि के नियम