महाराष्ट्र में सियासी पारा फुल चढ़ा हुआ है. नेताओं एक-दूसरे पर जुबानी जंग तेज कर दी हैं. सोमवार देर रात मुंबई के चांदीवली इलाके में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने गद्दार-गद्दार का नारा लगा दिया. यह सुनकर शिंदे भड़क गए और अपने काफिले को रोककर कांग्रेस नेता के दफ्तर में घुस गए. चांदीवली सीट से एमवीए की ओर से कांग्रेस नेता नसीम खान चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल, जब सीएम एकनाथ शिंदे कांग्रेस उम्मीदवार नसीम खान के दफ्तर के बाहर से निकल रहे थे तो उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने 'गद्दार...गद्दार' नारा लगाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक शख्स ने शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इससे सीएम साहब का पारा चढ़ गया.
फिर क्या था सीएम शिंदे ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और उतरकर सीधे कांग्रेस नेता के दफ्तर में पहुंच गए. वहां उद्धव गुट के पदाधिकारियों से पूछा, 'क्या आप अपने कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं? उनका व्यवहार इसी तरह का है?'
मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में जब कांग्रेस के नेता नसीम अहमद खान के दफ्तर से बाहर से निकला तो कुछ कार्यकर्ताओं ने गद्दार-गद्दार कहकर नारेबाजी है। सीएम शिंदे को इस नारेबाजी से गुस्सा आया और वो सीधे कांग्रेस दफ्तर में पहुंचे pic.twitter.com/8GoqZGlJvJ
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) November 12, 2024
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि अपने काफिले की गाड़ी से उतकर शिंदे सीधे कांग्रेस नेता के दफ्तर में घुस जाते हैं. वहां शिवसेना यूबीटी के नेताओं को नसीहत देते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होगा. 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में महायुति बनाम एमवीए के बीच लड़ाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'गद्दार-गद्दार' सुनकर CM शिंदे का चढ़ा पारा, गाड़ी से उतरकर घुस गए कांग्रेस नेता के दफ्तर में, VIDEO