राजस्थान के जयपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उनके काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सीएम भजनलाल खुद अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने काफिले को टक्कर मारने वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी जयपुर में एनआरआई सर्किल के पास सीएम के काफिले में शामिल एक वाहन को कार टक्कर मार दी. जिसके बाद काफिले की गाड़ी सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए.
CM ने अपनी गाड़ी से घायल को कराया भर्ती
सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को तुरंत अपने वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. एक घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें - तेलंगाना के मुलुगु जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए 7 माओवादी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काफिला हमेशा की तरह आगे बढ़ रहा था और यातायात नहीं रोका गया था. यातायात के बीच में यह घटना हुई. सीएम शर्मा ने मामले की जानकारी ली और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस आने का इंतजार करने के बजाय अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाना बेहतर समझा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CM Bhajan Lal Sharma convoy accident
राजस्थान: CM भजनलाल शर्मा का काफिला हादसे का शिकार, 9 लोग घायल, दो की हालत गंभीर