Delhi Assembly Election: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को सिर्फ 4 घंटे में 1032000 रुपये का चंदा मिला. उन्होंने दिल्ली की जनता से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की क्राउड फंडिंग की मांग की थी. उनकी इस अपील के 4 घंटे बाद ही उन्हें 10 लाख से ऊपर का चंदा मिल गया.
क्या थी सीएम की अपील
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से अपील की थी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. ऐसे में आप लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. ये रकम चुनाव लड़ने में हमारी मदद करेगी. आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने पहले भी हमारी मदद की है. दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की राशि समर्थन के रूप में दी है. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी हमें मदद की है.' बता दें, सीएम आतिशी की इस अपील के बाद 176 दानदाताओं ने उन्हें 1032000 रुपये का चंदा दिया. अब माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही 40 लाख रुपये की भी क्राउड फंडिंग भी मिल जाएगी.
हमने पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा- सीएम
सीएम आतिशी का यह भी कहना है कि हम ईमानदार राजनीति करते हैं और हमारी ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी, इसी वजह से हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा. अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते. केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया है.
यह भी पढ़ें - Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये
5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से इस चुनाव अभियान में लगी हुई है. पार्टी ने कई लोकलुभावन वादे भी जनता के लिए किए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CM आतिशी को सिर्फ 4 घंटे में मिला 1032000 रुपये का चंदा, चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख की थी क्राउड फंडिंग की मांग