दिल्ली के कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर हंगामा बरपा है. अरविंद केजरीवाल के बाद अब मुख्यमंत्री आतिशी का रियक्शन आया है. उनके पिता के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि ये लोग (बीजेपी) इतनी घटिया राजनीति पर उतर आएंगे, मैंने कभी सोचा भी नहीं था.
सीएम आतिशी ने कहा, 'मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता शिक्षक रहे हैं. उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है. आज वो 80 साल के हो गए हैं. वह इतने बीमार रहते हैं कि बगैर सहारे के चल भी नहीं पाते हैं. वोट के लिए मेरे बीमार पिता को गाली देना घटिया राजनीति है. अगर हिम्मत है तो काम के नाम पर वोट मांगे. बिधूड़ी बताएं की उन्होंने 10 साल में क्या काम किए?'
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
👉 BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है
👉 बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां… pic.twitter.com/tMWxRP8u4G
रमेश बिधूड़ी ने क्या की थी टिप्पणी?
रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है. कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम 'मार्लेना' हटा दिया था. बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया.
बिधूड़ी ने कहा, 'केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया. पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं. यह उनका चरित्र है.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे बुजुर्ग पिता को भी गाली देने पर उतर आए