डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के आबू रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता को घुटनों के बल झुककर प्रणाम किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के सामने झुकना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रास नहीं आया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा है. अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी, उनसे ज्यादा विनम्र बनने की कोशिश कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी उनसे अधिक विनम्र दिखना चाहते हैं. अशोक गहलोत ने कहा है कि इस तरह प्रणाम करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को देशवासियों को भाईचारे एवं मोहब्बत का संदेश देना चाहिए. अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस आज भी देश में मजबूत विपक्ष देने की स्थिति में है.
Rajasthan Political Crisis: गहलोत समर्थकों का खुला ऐलान, 'पायलट जैसा बागी CM बने इससे बेहतर मध्यावधि चुनाव'
'मुझसे ज्यादा विनम्र दिखना चाहते हैं पीएम मोदी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात आबू रोड पहुंचे थे और उन्होंने वहां मौजूद जनता को माइक के बिना ही संबोधित किया. पीएम मोदी घुटनों के बल झुक कर तीन बार प्रणाम किया. अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको मालूम है कि अशोक गहलोत की छवि राजस्थान में बेहद विनम्र व्यक्ति की है. सरल, सरलता की है, जो बचपन से मेरी छवि रही है तो मोदी जी इसका मुकाबला कैसे करेंगे. वे मुझसे अधिक हंबल दिखना चाहते हैं.
पीएम मोदी को विनम्रता सीएम गहलोत ने क्या दी सीख?
अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विनम्र रहें लेकिन देशवासियों को भाईचारे का, प्यार-मोहब्बत का संदेश दें और यह कहें कि मैं देश में किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करूंगा.
अशोक गहलोत से CM पद छीनेगा आलाकमान? वेणुगोपाल ने दिया बड़ा बयान
अशोक गहलोत ने कहा, ‘यह संदेश तो वह दे नहीं रहे, मेरी सलाह तो मान नहीं रहे, और तीन बार दंडवत करके क्या बताना चाहते हो, हमें पता है कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं आपका मान सम्मान है. अगर कल वे यह अपील करते तो मैं उनको टेलीफोन कर बधाई देता कि प्रधानमंत्रीजी आपने बहुत अच्छा किया, परंतु उन्होंने केवल दंडवत किया, दंडवत क्यों किया, सिर्फ यह बताने के लिए कि अशोक गहलोत हंबल है तो मैं भी हूं.'
भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले गहलोत?
अशोक गहलोत ने कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा व उसके साथी हिल गए हैं और उनके पास इसकी आलोचना करने का कोई मुद्दा नहीं बचा है.'
यात्रा के कर्नाटक पहुंचने का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा में अगर दो सवा दो लाख लोग इकट्ठा हो रहे हैं तो उसे हम क्या कहेंगे पूरी भाजपा और इसके साथी लोग हिल गए हैं बेचैन हो रहे हैं इन्होंने यात्रा की शुरुआत में चार पांच दिन पहले तो राहुल गांधी पर हमला किया अब इनके पास कोई मुद्दा है ही नहीं, क्या तो हमला करें और क्या वह सोशल मीडिया पर डालें, उनकी हालत ऐसी हो रही है.'
'राहुल गांधी की छवि को BJP ने पहुंचाया नुकसान'
अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया था और अब सच्चाई सामने आ गई है, इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश की तमाम वे शक्तियां बहुत खुश हैं जो चाहती थीं कि देश में तानाशाही का शासन नहीं हो, एक पार्टी का शासन नहीं हो और प्रतिपक्ष मजबूत हो.
अशोक गहलोत ने कर दिया सरेंडर? नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, 'इधर हमारे चुनाव चल रहे हैं कांग्रेस पार्टी है, ये चुनाव भी अपने आप में संदेश हैं देश को, कब राजनाथ सिंह, कब अमित शाह व कब जेपी नड्डा अध्यक्ष बन गए किसी को नहीं मालूम लेकिन अब कांग्रेस में बाकायदा लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. चुनाव ने भी पूरे देशवासियों को एक संदेश दिया है.'
अशोक गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस आज भी एक मजबूत विपक्ष के रूप में खड़ी होने की स्थिति में है, यह माहौल बना है जो आगे बढ़ता जाएगा.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने जनता को किया झुककर प्रणाम, भड़क क्यों गए अशोक गहलोत?