डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxsena) से मुलाकात की है. शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में पिछले चार बार से केजरीवाल शामिल नहीं हो रहे थे. खास बात यह है कि इस दौरान उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर सीबीआई (CBI) के छापे पड़े थे. लगभग एक महीने बाद केजरीवाल और वीके सक्सेना के बीच 40 मिनट तक बातचीत हुई. 

वे आखिरी बार 12 अगस्त को मिले थे लेकिन 19 अगस्त को नहीं मिले इसी दिन सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. सक्सेना ने जुलाई में जांच के आदेश दिए थे. आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब उपराज्यपाल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की चाल है.

बैठक के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

इस बैठक में आज नियमित प्रशासनिक मामलों पर चर्चा होनी थी. इसका एजेंडा मीडिया के साथ साझा नहीं किया गया था लेकिन केजरीवाल ने इसके बाद संवाददाताओं से कहा, "मैंने एलजी सर से अनुरोध किया कि हम मिल कर एमसीडी को थोड़ा ठीक करें ताकि दिल्ली साफ-सुथरी हो."

Bhopal Airport पर एयरलाइंस कर्मचारी नहीं कर सकी एक जैसे शब्दों में अंतर, मच गई बम को लेकर भगदड़

आपको बता दें कि राज्य में एलजी ने यह आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार एमसीडी का बकाया 300 करोड़ के फंड को रिलीज करे.  हाल की गतिविधियों को लेकर केजरीवाल ने कहा, "जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होना चाहिए. मैं संयोग से दिल्ली में नहीं था आज की बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई."

CBI जांच को लेकर टकराव

नई आबकारी नीति पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से आप और केंद्र द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल के बीच बहुत कुछ हुआ है. निजी खिलाड़ियों को शराब के कारोबार में लाने वाली नीति जुलाई में वापस लेने से पहले आठ महीने तक लागू थी, जब उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

रैली के दौरान माइक तोड़कर Himanta Biswa Sarma से भिड़ा शख्स, देखिए हिमंत ने क्या किया

आपको बता दें कि आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इसके चलते ही उनके घर पर सीबीआई ने रेड भी डाली थी. इसके बाद केंद्र सरकार पर अरविंद केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CM Arvind Kejriwal met LG for first time after CBI raid know what happened
Short Title
CBI Raid के बाद पहली बार LG से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Arvind Kejriwal met LG for first time after CBI raid know what happened
Date updated
Date published
Home Title

CBI Raid के बाद पहली बार LG से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या हुई बातचीत