डीएनए हिन्दी: लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चौतरफा बढ़ रहे दबाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसकी न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मूसेवाला की हत्या की जांच जुडिशल कमिशन से कराए जाने की घोषणा की.कमिशन की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के सिटिंग जज करेंगे. इसके पहले सोमवार की सुबह सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बेटे की हत्या की जांच सीबीआई, एनआईए या फिर हाई कोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की थी.
इस मामले में भगवंत मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की वीआईपी सिक्योरिटी वापल लिए जाने के फैसले की भी जांच कराने की बात कही है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम इस मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं. वह सोमवार को इस मुद्दे पर हाई लेवल मीटिंग भी करने वाले हैं. गौलतलब है कि सिद्धू मूसेवाला को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसके बावजूद कानून व्यवस्था का हवाला दे पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा हटा दी थी.
यह भी पढ़ें- कौन है पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू की मांग के बाद यह फैसला लिया कि वह इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में एक जूडिशल कमिशन से कराएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले में राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने पंजाब के डीजीपी को रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर स्पष्टीकरण देने को भी कहा.
#WATCH | Punjab: A CCTV video shows two cars trailing Sidhu Moose Wala's vehicle moments before he was shot dead in Mansa district. pic.twitter.com/SsJag33XHb
— ANI (@ANI) May 30, 2022
ध्यान रहे कि सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि, वह आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. विजय सिंगला को हाल ही में करप्शन के एक आरोप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Profile: 28 साल की उम्र, 7 मिलियन फॉलोअर्स... किंग साइज लाइफ थी
विवादों में भी रहे थे मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला का विवादों से भी पुराना रिश्ता रहा है. मई 2020 में एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें मूसेवाला 5 पुलिस वालों के साथ एके47 चलाना सीख रहे थे. इस पर काफी विवाद मचा था. बाद में पुलिसवाले सस्पेंड हुए और मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
बाद में जब मूसेवाला को जमानत मिली तो उन्होंने संजू गाना रिलीज किया और अपनी तुलना संजय दत्त से की और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को 'बैज ऑफ ऑनर' बताया. यही नहीं अपने एल्बम में सिद्धू मूसेवाला ने जनरैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन भी किया था. इस गाने पर भी काफी बवाल मचा था.
गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उसने अपने साथी की हत्या का बदला लिया है. इस हत्याकांड में लॉरेन्स बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है जो कि इस समय तिहाड़ जेल में बंद है.
पंजाब पुलिस ने अभी तक बिश्नोई गैंग से जुड़े 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगवंत ने रखा मूसेवाला के पिता का 'मान', अब HC के जज करेंगे हत्या की जांच