महाराष्ट्र में महायुति (Maharashtra Election Result ) ने बंपर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी (BJP) ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 132 सीटें जीतने में सफल रही है. सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि सोमवार को ही सीएम और डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. मंत्रीमंडल के सदस्य बाद में शपथ ले सकते हैं. झारखंड में इंडिया (INDIA Alliance) ने फिर से सत्ता में वापसी की है और सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. रविवार की शाम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है.
राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में सूत्रों के हवाले से सोमवार को मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के शपथ लेने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शपथ ग्रहण राजभवन में होगा और सीएम के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. अब तक महायुति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, रेस में सबसे आगे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम जरूर चल रहा है. पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में फडणवीस को परम मित्र और अजित पवार को भाई कहकर प्रचंड जीत की बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे RSS की 60,000 बैठक, पर्दे के पीछे लिखी जीत की कहानी
राज्यपाल से मुलाकात करेंगे हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की शाम राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में JMM, कांग्रेस और सहयोगी दलों ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 56 सीटों पर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra में सीएम और डिप्टी सीएम सोमवार को लेंगे शपथ, झारखंड में भी सरकार गठन की प्रक्रिया तेज