उत्तराखंड के केदारनाथ एक बार फिर भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास बुधवार देर शाम बादल फटने की घटना सामने आई है. इससे मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ गया है और नाले उफान पर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि बादल फटने से केदारनाथ धाम में 150-200 तीर्थयात्री फंस गए, उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, बादल फटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों की आवाजाही बंद हो गई है. पिछले कई घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

केदारनाथ में लगातार हो रही बारिश से चट्टानें खिसने लगी हैं. लिचोली और महाबली के पास पत्थर गिरने से मंदाकिनी नीद का पानी ऊपर बहने लगा है. गौरीकुंड में गर्म कुंड बह गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव से फोन पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है.

CM पुष्कर धामी ने दिया आदेश
मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को राहत-बचाव कार्य में जुट जाने के लिए कहा है. श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. आपदा की दृष्टि से राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.


यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें, जाम में फंसे लोग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 


सीएम पुष्कर ने कहा कि मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. लोग आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलें. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी. पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. नदी नाले उफान पर हैं.

इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने हिदायत के तौर पर आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही आवागमन पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Cloud burst in Kedarnath 200 pilgrims stranded on the way police and NDRF rescue operation continues
Short Title
केदारनाथ में बादल फटा, 200 तीर्थयात्रियों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटा, 200 तीर्थयात्रियों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Word Count
432
Author Type
Author